राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के प्रतिनिधियों ने श्री संदीप बक्शी (डीडीसी) एवं श्री एजाज़ अनवर (एडीसी) से चाईबासा में शिष्टाचार मुलाकात किये,इस बैठेक में पौधारोपण कार्यक्रम, टीकाकरण शिविर,राशन,पेंशन,नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जैसे आने वाले समय मे चक्रधरपुर शहर और गांव में मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन के बारे मे चर्चा हुई और मेगा शिविर का प्रस्ताव रखा गया।
एडीसी सर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मेगा टीकाकरण शिविर चक्रधरपुर के विभिन्न जगहों में लगाया जाएगा।
साथ ही काफी सामाजिक कल्याणकारी मुद्दे पर चर्चा हुईl
जैसे हमारे शहर और गांव में अभी भी लोग राशन और पेंशन से वंचित है इसलिए संगठन के द्वारा आगे विभिन्न जगहों में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को राशन और पेंशन की सुविधा से जुड़ेंगे ओर आने वाले समय मे हमारे शहर के विभिन्न जगहों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।
इस मौके में झारखंड के उप निदेशक
सिद्धार्थ मोदक,मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी प्रशांति साहा ओर कोल्हान के मीडिया प्रभारी उमेश मोदक उपस्थित थे




