के सिद्धार्थ मोदक एवं प्रशांति साहा नोडल पदाधिकारी सहा चीफ प्रोटोकोल ऑफीसर (झारखंड)ने कल
श्री संदीप बक्शी (डीडीसी) एवं श्री इजाज अनवर (एडीसी) से चाईबासा में शिष्टाचार मुलाकात की गई।
इस मुलाकात में उनके साथ टीकाकरण शिविर का आयोजन के बारे मे चर्चा हुई और मेगा शिविर प्रस्ताव रखा गया। एडीसी सर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मेगा टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। साथ ही काफी सामाजिक कल्याणकारी मुद्दे पर चर्चा हुईl