शालू 469 अंक प्राप्त कर बनना चाहती है डॉक्टर

 


मदनपुर प्रखण्ड के खिरियावां पंचायत खिरियावां बाजार निवासी मनोज गुप्ता की पुत्री शालू कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 469 अंक प्राप्त पुरे प्रखण्ड का नाम रौशन किया है और आगे डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती है शालू अपनी इस सफलता का श्रे अपने माता पिता व गुरु को दिया है उन्होंने बताया कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद था लेकिन उसके बावजूद भी शिक्षक अशोक चौधरी व सौरभ सर पढ़ाई के प्रति हमेशा प्रेरित करते रहते थे जिसके कारण मै इस सफलता को 

हासिल किया हूं उन्होंने बताया बिहार बोर्ड के द्वारा हमें इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया जहां मैं गई थी वहां हर विषय से पांच- पांच सवाल पूछे गए जो संस्कृत में सभी सवालों का जवाब मैं नहीं दे पाया जिससे कारण मैं बिहार टॉप टेन में शामिल नहीं हो पाई हूं वहीं शालू के इस सफलता पर माता कविता देवी व पिता मनोज गुप्ता ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है तो गांव के लोग भी इस सफलता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जिसको लेकर जिला पार्षद युवा उम्मीदवार अभय कुमार शिकारी गुलदस्ता व डायरी देकर सम्मानित किया है बधाई दिया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.