मदनपुर प्रखंड के बेरी देवी मंदिर रोड स्थित द परफेक्ट स्टडी सेंटर के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर एक बार फिर परचम लहराया है सेंटर के संचालक दीपक कुमार प्रियदर्शी ने बताया इस वर्ष कोचिंग संस्थान से 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी पास हुए उन्होंने बताया गुड्डू कुमार 450 , रितेश कुमार 441 निशा कुमारी 440, रिम्पि कुमारी 432, प्रिंस कुमार 430 अंजलि कुमारी 426, दिनेश कुमार 424 विशाल कुमार 414 , बिपिन कुमार 408, रोहित कुमार 404 , पिंकी कुमारी 397, सिद्धार्थ कुमार कुमार 397, सूरज कुमार 386, दीपु कुमार 381अंक प्राप्त किया है सभी छात्र छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरू को दिया है वहीं संस्थान के संचालक दीपक प्रियदर्शी, शिक्षक जय प्रकाश कुमार आशिफ सहित अन्य लोगों छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की है