रिपोर्टर सिरजेश यादव
संबाददाता कुशीनगर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री बहन मायावती के निर्देश पर जिलापंचायत चुनाव मे सदस्य पद हेतु बहुजन समाज पार्टी की पहली सूची सुधीर कुमार भारती मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल ने जारी किया जिसमे वार्ड संख्या32 से कुसुम देवी पत्नी जितेंद्र सिंह वार्ड संख्या 30 से जाबेद खान वार्ड संख्या 02 से आबिदा खातून पत्नी जुबैर अहमद तथा वार्ड संख्या 49 से रीता देवी पत्नी राम अवध गौतम व वार्ड संख्या 15से राजू राजभर। वार्ड संख्या 26 से नीता जायसवाल पत्नी मनोज जायसवाल को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है तथा इसकी सूचना केन्द्रीय व प्रदेश कार्यालय को भेज दी गयी है