*NCCHWO Jamshedpur द्वारा Doctor की जान बचाई गई*

 


डॉ प्रकाश चंद्र राय जी की पत्नि डॉ विभा राय दोनो लंदन में रहते है अपने निजी कार्य से जमशेदपुर आये थे। दोनो पति पत्नि कोरोना पॉजिटिव हो गये। डॉ राय तो रिकवर कर लिए लेकिन डॉ विभा राय को TMH में एडमिट करना पड़ा उनको प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ी जिसमे National Corruption Control & Human Welfare Organisation की State General Secretary Women Empowerment Cell Rani Gupta ने BLOOD BANK से बात करके उनको blood दिलाने का सहयोग किए और मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं आप सभी से भी अनुरोध करती हूं जो भी लोग प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं ब्लड बैंक में जाकर प्लाज्मा डोनेट करें कि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा मिल सके  


जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.