*आज दिनांक 4-12-021 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में सप्ताहीक मिटिंग हुई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति से आने वाले सप्ताह में निशुल्क नेत्र शिविर बिंदा सोनकर हाईस्कूल मे रखी जा रही हैं जिसमें एम जी एम हास्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्धारा आंखों की जांच कर निशुल्क दवा बच्चों को दि जाएगी। यह सभी कार्य संगठन के बैनर तले कि जा रही हैं। आज मिटिंग मे उपस्थित
पदाधिकारी गण श्री समीर श्रीवास्तव जी ( सिनियर प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री राकेश दांडेकर जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री इंन्द्रानिल चटोपाध्याय जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री खुमेद्र देशमुख जी ( प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री ) श्री मनोज तिवारी जी ( प्रदेश सेक्रेट्री ) एड़वोकेट श्री उमाकांत मिश्रा जी ( प्रदेश सलाहकार ) श्री अजय पांडे जी ( प्रदेश सह कोषाध्यक्ष ) उपस्थिति रहे। ( प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ )*