जम्मू-कश्मीर के हेड ब्रिगेडियर हरचरण सिंह द्वारा जम्मू में पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए बैठक की गई। संचालन श्रीमती पूजा मल्होत्रा ने किया और व्यवस्था श्री रमणीक सिंह ने की। इस अवसर पर श्री राजेश पाधा, श्रीमती पूजा मल्होत्रा, सुश्री सुप्रिया चौहान, श्री नवीन जैन, श्री गीत
नंदन जैन, श्री स्वतंत्र अग्रवाल, श्री रमणीक सिंह, श्री नरेंद्र जैन, श्री देविंदर जीत सिंह, सुश्री रोहिणी आइमा, सुश्री मीना जग्गी, डॉ रितेश गुप्ता, सुश्री गुरविंदर कौर और श्री अजीत सिंह।
सभी पदाधिकारियों ने जो हर वक्त एक्ट्टिव रहे है, ने बिर्गेडियर हरचरण सिंह एवं राष्ट्रीय कमेटी का धन्यवाद किया।