मदनपुर : मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के खिरियावाँ में स्थित सुपर फास्ट साइंटिफिक इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओ ने एकबार फिर अपना परचम लहराया है। हरबार की तरह इसबार भी शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है।
इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 33 प्रथम श्रेणी प्राप्त करते हुए इंस्टिट्यूट का नाम रौशन किया है।
कोविड काल में हुए इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं के बेहतर रिजल्ट को लेकर इंस्टिट्यूट की ओर से पूरे प्रयास किये गये थे। लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं को ज्यादा समय तक ऑनलाइन पद्धति से पठन-पाठन के साथ तैयारी कराई गई थी।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय इंस्टिट्यूट को देते हुए बताया कि दिन रात मेहनत करके छात्र-छात्राओं की पूरी तैयारी करवाई थी। जिसकी वजह से उनलोगों ने यह सफलता हासिल की है।
वहीं अपने इंस्टिट्यूट की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विमल कुमार ने कहा कि मैं अपने इंस्टिट्यूट के सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं। इनलोगो ने हमारी मेहनत और अपनी लगन से इंस्टिट्यूट का नाम रौशन किया है। वहीं उन्होंने इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षकों को भी इस सफलता पर बधाई दी है।
सफल प्रतिभागियों में रंजन कुमार 439, गुड्डू कुमार 433, अनुकल्प कुमार 430, रीना कुमारी 430, कंचन कुमारी 425, सज्जन कुमार 420, दीपू कुमार 418, राहुल कुमार 395 ,मिथिलेश कुमार 380, प्रिंस कुमार 378 ,अमिशा कुमारी 374 हैप्पी कुमार 364 ,गोलू कुमार 355, प्रदीप कुमार 380 शामिल है