श्री शैल कुमार सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बने अजय कुमार

 


रिपोर्टर  सिरजेश यादव 

कसया, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के श्री शैल कुमार सिंह इंटर कालेज, कुण्डवा उर्फ दिलीपनगर के वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार को विद्यालय के नए प्रधानाचार्य बनाये गये। उनका अनुमोदन जिलाविद्यालय निरीक्षक कुशीनगर उदय प्रकाश मिश्रा ने बीते 14 जुलाई को कर दिया।

आजमगढ़ के मूलनिवासी श्री कुमार बीते एक दशक से विद्यालय में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षा की लौ जला रहे हैं। प्रबंध कमेटी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर इनका प्रस्ताव किया था जिनका अनुमोदन डीआईओएस द्वारा कर दिया गया। श्री कुमार के प्रधानाचार्य बनाये जाने पर प्रबन्धक कुंवर सुरेंद्र कुमार सिंह, 

संदीप सिंह, माला प्रजापति, कमलेश त्रिपाठी, अनिल वर्मा, हीरालाल भारती, पूर्व जिपंस ऐनुल हक, हरिकेश सिंह, प्रधानाचार्य नवजीवन इंटर कालेज पटहेरवा आरबी राम, प्रधानाचार्य सखवनिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सीबी सिंह, प्रधानाचार्य कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह संतोष वर्मा, उपेंद्र प्रसाद, डा . घनश्याम तिवारी, नितेश श्रीवास्तव, महेश कुमार, हरिकेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, दिनेश गौतम ने खुशी जाहिर की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.