औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के मनिका पंचायत के अंतर्गत ग्राम-डंगरा में बिजली विभाग के लापरवाही से चार साल बीत जाने के बाद ट्रांसफार्मर नहीं चालू होने की वजह से गांव में बिजली के लिए हाहाकार मचा है, बताते चलें कि पिछले 7-8 साल से 16KB के ट्रांसफार्मर से बिजली जल रहा है लेकिन गांव में जनसंख्या को देखते हुए 63 kb का ट्रांसफार्मर का बिजली विभाग से मांग जारी था, लेकिन
अगस्त 2018 में 63 केवी ट्रांसफार्मर बैठ गया, लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया कुछ मोटर के कनेक्शन जोड़ा गया और ट्रांसफार्मर खराब हो गया लेकिन हमारे गांव में जो 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर चल रहा था वह भी खराब हो गया और गांव में बिजली के लिए हाहाकार मच गया गर्मी और पानी की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग कनीय विद्युत अभियंता मदनपुर में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसे बिजली विभाग से निवेदन है कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर को चालू किया जाए और गांव में तार को चेंज किया जाए और जल्द से जल्द गांव में बिजली बहाल किया जाए।
ग्रामीण जनता ग्राम-डंगरा
रिपोर्टर-पंकज कुमार