आजादी के 72वे गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..

   सुल्तानपुर:-आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ 72वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है,इसी खुशी के अवसर पर युवा समाज सेवी संदीप सिंह उर्फ सोनू सिंह ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।और देश के संविधान की रक्षा के लिए शपथ लिया।अपनी समाज सेवा भावना के प्रख्यात युवा समाजसेवी संदीप सिंह ने गरीबो में साल व कम्बल का वितरण किया।छोटे नन्हे मुन्ने बच्चो को देश का तिरंगा देकर उन्हें अपने देश की महान गाथा को बताया,आपको बताते चले कि वही युवा समाजसेवी है जिसने अपना जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में मनाया था,साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को था संदीप सिंह उर्फ सोनू सिंह दरपीपुर बिरसिंगपुर का 


जन्मदिन,इसी दिन इस युवा समाजसेवी ने सैकड़ो की संख्या में कम्बल का वितरण कर अपना जन्मदिन अनोखा बनाया था,चाहे क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता हो या कोई अन्य आयोजन संदीप सिंह बढ़ चढ़कर हर कार्यक्रमो में हिस्सा लेते है।विदेशों में रह कर वहां नौकरी करने के बाद भी अपने देश व गांव की मिट्टी से लगाव रखते हैं।आज भी समाजसेवा को अपना उद्देश्य बनाकर लोगो के बीच मे पहुँच कर उनके सुख दुःख में शामिल होते है।क्षेत्र मे इस युवा समाजसेवी की अपनी एक अलग पहचान है।जिसे लोग माटी का लाल कहते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.