औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के मनिका पंचायत के अंतर्गत ग्राम-डंगरा में 21 साल से हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या को अब हुआ समाधान ,बताते चलें कि ग्राम डांगरा में आंगनबाड़ी केंद्र तो बनाया गया है लेकिन सरकारी भवन न होने के कारण बहुत से समस्या उत्पन्न हो रहा था जैसे बच्चों की पढ़ने तथा अन्य समस्याओं का समाधान काफी हो रहा था लेकिन इस समस्या का समाधान अब हो चुका है बताते चलें कि बहुत दिनों से जमीन का चयन हो रहा था लेकिन कहीं पर जमीन नहीं मिल
रहा था और नहीं खाली था लेकिन गांव में ही दिनेश यादव पिता स्व: गोपाल यादव के कब्जे में था जो बिल्कुल आम गरमन्जरुया था लेकिन अपने मर्जी से देने को तैयार नहीं थे लेकिन ,आज पूरी प्रशासन के साथ लेआउट कर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन को चयन किया गया तथा फसल के उचित मुआवजा भी दिया गया और तब अपने मर्जी से आंगनवाड़ी केंद्र के लिए दे दिए ,जिसमें उपस्थित पदाधिकारी गन मदनपुर प्रखंड अंचल अधिकारी सीईओ रंजू सिंह एवं मदनपुर थाना पूरी टीम के साथ प्रशासन तथा मनिका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम तथा अन्य पदाधिकारी गण के साथ पूरे ग्रामीण उपस्थित रहे
औरंगाबाद के मदनपुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट