मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्रों को छात्र राजद ने समानित कर बढ़ाया हौसला


मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवगंज में दर्जनों गाँव के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुँजन अहिराना ने हौसला बढ़ाने के लिए परीक्षा पैड,कलम और पेंसिल देखर समानित किया।इस दौरान गुँजन ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में सामिल हो रहें हैं उनके हौसला बढ़ाने के लिए मदनपुर प्रखंड छात्र राजद की ओर समानित किया गया है।उन्होंने कहा कोविड-19 महामारी के वजह से लगा लॉक डाउन के अवधि में आम  जनमानस के साथ साथ छात्र छात्रओं को काफी परेशानी झेलना पड़ा है।9वीं पास करने के बाद छात्र छात्रएं कोई क्लास नही कर पाएं हैं।अब बिहार बोर्ड परीक्षा ले रही है तो परीक्षार्थी को परीक्षा देना अनिवार्य है।झिझक दूर करने के लिए छात्र राजद ने दर्जनों गांव के छात्र छात्रओं को समानित किया है ताकि उनका हौसला बढ़ सकें।इस दौरान शिक्षक राजीव कुमार,ज्ञानेश कुमार,प्रियरंजन कुमार,छात्रा आलिसा  कुमारी मनिसा कुमारी निशि कुमारी,छात्र पिंटू कुमार अनिल मिश्रा सहित दर्जनों छात्र को समानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.