आम आदमी पार्टी गुरुवार को सभी जिलों में बलिदानी सिपाही को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी।

 


*व्यापारियों का शोषण बंद करे योगी सरकार - वैभव माहेश्वरी*

आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इस सभा में बलिदानी सिपाही को श्रद्धांजलि देने के साथ बुधवार को आप कार्यकर्ता प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने जीएसटी में लगातार नियमों को सख्त बनाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा, कोरोना के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। व्यापारी परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनसे वसूली के लिए नियमों को सख्त करने में जुटी हुई है। वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार से दिल्ली सरकार के टैक्स सिस्टम से सीख लेने की अपील की। कहा, दिल्ली में जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तबसे व्यापारियों प्रतिष्ठानों पर रेड करने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद भी 6 सालों में राजस्व 33 से बढ़कर 65 हजार करोड़ पहुंच गया। प्रदेश सरकार की ओर से जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का शोषण बंद होना चाहिए।

*प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी नहीं सुरक्षित - नीलम यादव*

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा, प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। निकम्मी योगी सरकार दिखावे के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। फिर भी बदायूं का मंदिर की 50 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार हो जाता है। राजधानी के आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रा को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है, विरोध करने पर उसे और उसके भाई को पीटा जाता है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश की जनता इससे आजिज आ चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.