अमेठी जनपद की तिलोई तहसील अंतर्गत नव निर्मित ट्रामा सेंटर के चिकित्सा प्रभारी डा. आजम खान को नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान व प्रदेश सचिव डा. मलखान सिंह के द्वारा कोविड 19 योद्धा के प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया गया।तिलोई ट्रामा सेंटर के चिकित्सा प्रभारी डा. आजम खान कोविड 19 योद्धा से सम्मानित होने के बाद
NCCHWO टीम को धन्यवाद दिया और काफी खुशी का इजहार किया।डा. आजम खान ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव हेतु हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए।हमारी NCCHWO,टीम के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-रणजीतसिंह जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्री मती रेखा भूषण जी द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
वसीउल्ला खान-प्रदेश संयुक्त सचिव, अमेठी उत्तर प्रदेश..
नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन, (नीति आयोग) भारत,