2 साल से सुमित नाम का लड़का एक बिढ़ो महीला को बहुत ही परेशान कर रहा था उसकी एक बच्ची थी और उस महिला के रास्ते चलते उसे टोकता छेड़ता रहता और फोन में अन्शब्द बातें
करता रहता था 2 दिन पहले उसके परिवार वाले हमारे पास इस समस्या को लेकर आए मैंने लड़का से बात करके उसको बुलवा कर फटकार लगाई और उस पर लिखित के तौर पर मैंने लिया कि आइंदा दोबारा ऐसा इस महिला के साथ गलत करोगे
तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस पर लड़का लिख कर दिया और लड़की ने भी लिख कर दिया दोनों का समस्या का समाधान आज निकाला गया ।। राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन, राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं नेशनल कमेटी रानी का इस काम की सराहना की।
जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳