असमोली निवासी सलमान को मिली फोन पर धमकी

 


  सम्भल /असमोली -:  असमोली  के ग्राम ओवरी निवासी सलमान पुत्र आविद को एक अज्ञात आदमी द्वारा 7651970776 फोन नम्बर से। फोन आया कौन हो पूछने पर अज्ञात शक्स ने  गन्दी -गन्दी गालिंयाँ देनी शुरु कर दी।


 और तझे आकर देखने की धमकी भी दे डाली । सलमान ने इसकी शिकायत थाना असमोली मे दर्ज कराई है ।और पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.