रिपोर्ट:-आर पी सरोज, तह. संवाददाता-मुसाफिरखाना अमेठी,
अमेठी/आज दिनांक-19-03-2021 को अमेठी जनपद की तहसील मुसाफिरखाना की तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह को नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान, प्रदेश सचिव-चन्द्रभान तिवारी एवं प्रदेश सचिव-डा. मलखान सिंह के द्वारा कोविड 19 योद्धा का प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होकर तहसीलदार महोदया श्रीमती श्रद्धा सिंह ने अमेठी टीम के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए खुशी का
इजहार किया।लाकडाउन के चलते कोरोना वायरस जैसे घातक वैश्विक महामारी के समय लोगों को इस बीमारी से बचाने,मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाने, लोगों को राहत सामग्री पहुचाने व संघर्ष करने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु नेशनल करप्शन कंट्रोल एन्ड ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीत सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती रेखा भूषण जी के द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा का प्रसंशा पत्र प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान के द्वारा अमेठी जनपद के पदाधिकारियों के साथ दिया जा रहा है।इस अवसर पर ncchwo से बाराबंकी जनपद के जिला सचिव (मीडिया प्रभारी) रामलखन,पवन साहू, फास्ट न्यूज इन्डिया लाइव से तह. संवाददाता आर पी सरोज आदि उपस्थित रहे।
वसीउल्ला खान- प्रदेश संयुक्त सचिव,अमेठी उत्तर प्रदेश..
नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (नीति आयोग) भारत...