NCCHWO, प्रदेश संयुक्त सचिव-वसी खान के द्वारा बस्ती जनपद से नियुक्त हुए जिला महासचिव-डा. मोहम्मद सूजा...

 


              उत्तर प्रदेश/बस्ती-नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से प्रदेश संयुक्त सचिव, वसी खान के द्वारा बस्ती जनपद से जिलाध्यक्ष-अशोक पाण्डे के सहयोग से डा. मोहम्मद सूजा को बस्ती जिले का जिला महासचिव बनाया गया है।तो वहीं बलरामपुर जनपद से ओमप्रकाश मौर्या को जिला सचिव बनाया गया है।  बलरामपुर से ओमप्रकाश मौर्या को जिला सचिव व बस्ती से डा. मोहम्मद सूजा को जिला महासचिव के पद पर राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीतसिंह के द्वारा नियुक्ति जारी की गई।नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से जुडकर नियुक्ति पत्र पाने के बाद जिला महासचिव, डा. सूजा ने खुशी का इजहार करते हुए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि एक अच्छे संगठन के साथ जुडकर समाज हित में समाज के लिए कुछ करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है।बस्ती जनपद के जिला महासचिव डा. सूजा हमारे संगठन से जुडकर व बस्ती टीम के साथ काफी उत्साहित हैं। और क्षेत्र वासियों मे भी काफी हर्ष व्याप्त है।

             वसी खान-प्रदेश संयुक्त सचिव,

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन,(भारत)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.