राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन
मध्य प्रदेश अध्यक्ष रॉबिन शर्मा उपाध्यक्ष गगन ताम्रकार एवं उनकी टीम के द्वारा मध्य प्रदेश इंदौर बायपास टोल पर बाहर से उन सभी पीड़ित लोगों को भोजन एवं उन सभी जरूरत कीी
चीजों का सामान दीया और बताया आज बहुत खराब है समय बदलेगा हम जीतेंगे हमें घबराना नहीं है इस लड़ाई को एक साथ होकर लड़ना है इस महामारी के दौर में रॉबिन शर्मा एवं गगन
ताम्रकार हर वह प्रयास कर रहे हैं उन लोगों की मदद के लिए जिनके पास आज ना ही भोजन है ना ही कोई पैसे रोजगारी ना होने की वजह से वह हर आदमी जो परेशान हो रहा है उन सब की मदद के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है और आगे भी
प्रयास जारी रहेगा हम उन सब लोगों से कहना चाहते हैं कि आज इस महामारी के दौर में जो कर सकता है वह आज आगे आकर मदद करें और उन लोगों की सेवा करें हम लोगों को मार्गदर्शन हमारे राष्ट्रीय मुख्य सचिव, भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन द्वारा ही मिला है।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन, अध्यक्षा, राष्ट्रीय सलाहकार सैक्रेटरी एवं हैड जम्मू कश्मीर एवं पुरी राष्ट्रीय कमेटी ने MP Youth Cell की सराहना की।