दिनांक 08.06.2021 को NCCHWO Civil Defense, बिहार के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच 300 पैकेट राशन एवं 300 मास्क का वितरण महादलित बस्ती सेमरा
कटकुईया, मंगलपुर रेलवे ढाला के पास महादलित बस्ती में एवं रेलवे स्टेशन, बगहा-2 के पास टेंट आदि गाड़ कर रह रहे व्यक्तियों के बीच किया गया।
धर्मेंद्र एवं मुनीराज ने साथ ही आज दिनांक 09.06.2021 को भैरोगंज कुष्ट आश्रम में 37 परिवारों के बीच, पारसा में 132 परिवारों के बीच राशन एवं मास्क का वितरण किया गया है।
1000 पैकेट्स वितरण करने का टारगेट रखा गया है, जिसे दो-तीन दिन के अंदर जरूरतमंदो के बीच किया जाएगा।
राष्ट्रीय कमेटी ने इनके इस कार्य के लिये बिहार नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की सराहना की।