राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन ने जिला प्रशासन के सहयोग से अपना पाचवा वैक्सीनेशन शिविर जो दो दिवसीय था 9 और 10 अगस्त को वन विश्रामागार (भारत भवन चौक के समीप ) चक्रधरपुर में आयोजन किया गया
जिसमें कुल दो दिन में 380 लोगों को टिका लगवाया गया
पहला दिन में 160 ओर दूसरा दिन में 220 टिका लगवाया गया
शिविर में चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा निरीक्षण करने के लिए आए थे और संगठन के कार्य की प्रशंसा किए
संगठन के द्वारा उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
संगठन के सदस्यों से रेन बसेरा तथा प्रधानमंत्री दाल भात योजना जो भारत भवन में संचालित है उसके बारे में पूछताछ किए एवं साथ ही साथ रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किए ओर डायलिसिस,वृद्धाश्रम तथा विधवा पेंशन आदि के बारे में विचार विमर्श संगठन के सदस्य के साथ किये।
संगठन के सभी सदस्यों एवं कार्य की
प्रशंसा की और प्रोत्साहित किये
संगठन के द्वारा अनुमंडल के सभी एएनएम को छाता देकर सम्मानित किया गया
शिविर के सफल आयोजन हेतु संगठन के सदस्यों ने कई दिनों से तैयारी में जुटे थे।,
उनके द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया था
लोग प्रेरित होकर टीकाकरण के लिए शिविर में पहुंचे थे।
टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन हेतु सिद्धार्थ मोदक,प्रशांति साहा, उमेश मोदक, जावेद आलम ,अनिल ठाकुर, शिवपूजन सिंह ,राज कुमार,दिनेश कुमार,दिलीप कुमार,अजय सिंह,विलियम शरीफ़ा, प्रसनजीत, रिकी छाबड़ा, सिंपा छाबड़ा,सुरेश आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव रणजीत वर्मा, राष्ट्रीय चेयरमैन श्री दीपक शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा भूषण, राष्ट्रीय प्रशासक ब्रिगेडियर हरचरण सिंह जी एवं पुरी राष्ट्रीय कमेटी से प्रशासन का सहयोग करने के लिये आभार जताया और अपनी टीम की सराहना की।