प्रेस विज्ञप्ति, सादर प्रकाशनार्थ
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन ने किया 51 पुलिसकर्मियों का सम्मान
कोटा. 24 अगस्त
कोविड महामारी को चलते हुए लम्बा अंतराल हो गया, कई पुलिसकर्मी कोविड का शिकार हुए और कई लोगों की मौत तक हो गई, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों ने
अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया और आमजन की सहायता की। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन द्वारा कोविड में अपनी सेवाएं देने वाले 51 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष खींची ने बताया कि
कोटा शहर में कोविड महामारी का विकराल रूप हम सभी ने देखा है, कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिसकर्मियों ने कोविड समायावधि में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी, ये ही नहीं कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए लोगों की मदद का सिलसिला भी जारी रखा।प्रदेश
उपाध्यक्ष मयंक शर्मा, ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच पुलिसकर्मी व अन्य कोरोना वारियर्स का हौंसला बढ़ाया जाना चाहिए ताकी एक सुरक्षित माहोल मिल सके। संगठन के प्रदेश महासचिव सनी दुबे के निर्देश मैं ये कार्य किया गया प्रदेश
अध्यक्ष शिवम दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा, कोटा जिला अध्यक्ष मनीष खिची, जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला सचिव मानस ब्रेनिया द्वारा थानाधिकारी विज्ञान नगर अमर सिंह, थानाधिकारी जवाहर नगर राम किशन, थानाधिकारी आरके पुरम रमेश कुमार शर्मा, एसआई
महावीर नगर भवानी सिंह, एएसआई थाना आरके पुरम धनश्याम मीणा, एएसआई महावीर नगर सुमेर सिंह पूनिया, सुनील वर्मा स्पेशल टीम, हेड कांस्टेबल सुखवीर, रामदेव सांवरिया, कांस्टेबल राजकुमार, हरलाल, सचिन, राजकुमार, वीरू जाट, पुष्कर, प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, लालचंद, हरविंदर, गोकुल पूनिया, सुरेन्द्र यादव सहित कई पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
Md Ajruddin Ansari
Chief Editor
Fast News India Live
National Incharge NCC/HWO
www.ncchwo.blogspot.com
www.ncchwonews.blogspot.com
Whatsapp number = 9971704590