उस दुकान की लोकल जनता द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी इसी विषय को लेकर टीम ने दुकानदार को हिदायत के साथ चेतावनी भी दी कि वह केंद्र से आए हुए राशन का सदुपयोग गरीबों के हित में करें और आगे से कोई भी शिकायत मिलने पर दुकानदर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार ने सहमति जताई है आशा है कि गरीबों के साथ न्याय मिलेगा यही हमारे संगठन का सोच भी है।
टीन में घनश्याम पांडेय,भीम सागर,अशोक सिंह,समीर दास, राजकुमार शर्मा शामिल थे।