अनुसूचित जनजाति जागृति मंच द्वारा सरोज विश्वकर्मा को दिया गया राहत सामग्री।।

 

रफीगंज :- रफ़ीगंज प्रखंड क्षेत्र के भादुकी कला पंचायत के ग्राम खैरा मंझौली में लगातार हो रही बारिश के वजह से सरोज विश्वकर्मा का मिट्टी का खपरैल घर गुरुवार को गिर कर ध्वस्त हो गया।वही मकान गिर जाने से सरोज विश्वकर्मा,पिता-शिव विश्वकर्मा जी का परिवार इस भारी बरसात में बेघर हो गए इस घर गिरने की सूचना पाकर औरंगाबाद अनुसूचित जनजाति जागृति मंच के जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा पीड़ित के घर पर पहुचकर बेघर हुएं परिजनो से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही एवं अंचलाधिकारी से बात कर बेघर हुए परिवारों को सरकारी सहायता मिलने वाली आपदा राहत राशि के तहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही।वही पीड़ित सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि इस घटना में अचानक घर गिर जाने से घर में रखें चावल,गेहूं,बक्सा,बर्तन,कुर्सी,चौकी,खटिया सहित अन्य जरूरत सामग्री लाखो रुपयो की बर्बाद हो गई

वही आश्वासन दिया कि इन्हें हर संभव मदद की जाएगी।इस मौके पर सचित विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष धनंजय विश्वकर्मा,नरेश विश्वकर्मा,रामाश्रय विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,मुसाफिर पासवान,पूर्व पंचायत समिति विक्रम पासवान के अन्य भी मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.