आज दिनांक 23/03/2021 मंगलवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक डॉक्टर शिवाजी कुमार, नि:शक्तता आयुक्त बिहार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, योगापट्टी संजीव कुमार के आदेश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,योगापट्टी के स्वास्थ्य सभागार में मुमताज़ अहमद DPO योगापट्टी,
पश्चिम चम्पारण (नि:शक्तता आयोग) सह् राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के अध्यक्षता में दिव्यांग जनों के लिए एक शिविर आयोजित की गई। जिसमें दिव्यांग समुदाय से व्यस्क , महिला, बच्चों समेत 88 व्यक्तियों का दिव्यांगता जांच किया गया।
आगे बताते चलें कि शिविर में उपस्थित DPO मुमताज़ अहमद ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिव्यांगजन की सेवा और मदद करना सबसे बड़ी सेवा है।
शिविर में उपस्थित डॉक्टर मिर सफ़िकूर रहीम, डॉ.इम्त्याज़ अहमद, डॉ. अमितेश रंजन, प्रमोद कुमार, रुपा वर्मा, अशोक कुमार यादव, स्वास्थ केन्द्र सहायक, का कार्य और सेवा सराहनीय बताते हुए कहा कि डॉक्टर ( चिकित्सक ) भगवान और देवता से कम नहीं होते, इनकी जितनी प्रसंशा किया जाय कम है। DPO मुमताज़ अहमद ने सभी का शुक्रिया करते हुए
भविष्य में कुशल नेतृत्व और समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगता अधिनियम 2016 की धारा 72 के विभिन्न धाराओं को जागरूकता अभियान चला कर दिव्यांग हित में सेवा करने के लिए शुभकामना और संदेश दिया।
इस शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण का बचाव और ख्याल रखते हुए जागरुकता और महत्त्वपूर्ण सावधानी एवं सैयम बरतते हुए शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांग का जांच किया गया।
मौके पर मौजूद जावेद अख्तर जिला कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिम चम्पारण, इमामुद्दीन अंसारी, बहुअरवा पंचायत सरपंच विजय बीन और दिव्यांग जन समूह उपस्थित थे।