रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537
नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान की मुहिम
कसया, कुशीनगर।
नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत महन्थ अवैद्यनाथ नगर डुमरी में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोबर्द्धन प्रसाद गोंड़ ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण जरूरी है। क्योंकि आज बढ़ते वायु, मृदा, जल, ध्वनि प्रदूषण के चलते जीवन खतरे में पड़ गया है
। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हम सभी को दिशा के चलाये अभियान को गति देते हुए फलदार, औषधीय व अन्य पौधे लगाए जाएं। साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाई जाय।
श्री गोंड़ पत्रकार हृदया नन्द शर्मा के जन्मदिन पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। बुद्धपीजी कुशीनगर शिक्षक डा. अजित कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान में भौतिकता की चमक में हम प्रदूषण फैलाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग तो कर रहे लेकिन इसके दुष्परिणाम से पृथ्वी को बचाने का प्रयास नही कर रहे हैं। सचिव डा. हरिओम मिश्रा ने कहा कि दिशा के द्वारा चल रहा अभियान आप सभी के सहयोग से एक वृहद आंदोलन बनेगा। पौधरोपण पुनीत कार्य है। जिसका प्रभाव हमें भविष्य में दिखाई देगा। इस दौरान कैलाशी देवी, कुमारी तारा, इम्तियाज अंसारी, छेदी प्रसाद गोंड़, संजय सिंह, अशोक सिंहबइत्यादि उपस्थित रहे।