अमेठी/अमेठी जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आज दिनांक 20-93-2021 को जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अपराध गोष्ठी आयोजन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने,आगामी त्यौहार होली,शवे बारात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए, व विवेचना निस्तारण,भूमि विवाद
निस्तारण,आपसी रंजिश की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही गुण्डा, जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखते हुए तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सतर्क रहने हेतु सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।इस गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, पुलिस उपाधीक्षक रविप्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।