राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण संगठन को मजबूत बनाने के सफल प्रयासों में खास करके मार्शल आर्ट के खिलाडी द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। संगठन के साथ नामी सदस्यों का जुड़ना सङ्गठन की नींव की मजबूती का परिचय दे रहा है।
श्री एस रोनाल्ड जिनका चयन राष्ट्रीय श्री बंसथा द्वारा अनुमोदित प्रदेश सचिव नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के लिए किया गया है । श्री एस रोनाल्डने समाज में आत्म रक्षा की शिक्षा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आत्मरक्षक के क्षेत्र में उनकी योग्यता को देखते हुये राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन
कल्याण संगठन के राष्ट्रीय सचिव रंजीत वर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश और समाज के लिए अपना योगदान देने वाले निश्चय ही सङ्गठन में रहकर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खडे होकर देश और समाज मे फैली मानसिक गंदगी को निकाल फेंकेंगी। वहीं सङ्गठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सङ्गठन से जुड़ने पर उनका आभार जताया व उनका जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रीय चेयरमैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कमेटी ने इस परिवार में उनका स्वागत किया और बधाई दी।