रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537
भारत विश्व रतन भीमराव अंबेडकर का 130 वे जयंती ग्रामसभा रामबर बुजुर्ग में मनाई तथा ग्राम प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इनका जन्म 14 अप्रैल 18 91 को मध्यप्रदेश के छोटे से गांव महू में हुआ था 6 दिसंबर 1956 को 65वर्ष की की उम्र में उनका निधन हो गया बाबा साहब के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था इस वजह से शुरू में उनका सरनेम सकपाल था अब सवाल उठता है कि फिर उनका सरनेम अंबेडकर कैसे हुआ
बाबा साहेब का जन्म महार जाति में हुआ था जिसे उस समय लोग अछूत निजात मानते थे अपनी जाति के कारण उन्हें सामाजिक जुड़ाव भी सहन करना पड़ा प्रतिभाशाली होने के बावजूद स्कूल में उनको छुआछूत के कारण उनके कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था इसे देखते हुए उनके पिता ने स्कूल में उनका उपनाम सतपाल की बजाय अंबेडकर लिखवाया इसके पीछे की वजह यह थी कि वे कोकण के अंबाडे गांव के मूल निवासी थे उस क्षेत्र में उपनाम गांव के नाम पर रखने का प्रचलन था इस तरह भीमराव सतपाल का नाम अंबेडकर उपनाम से स्कूल में दर्ज किया गया.