जमुई [ झाझा ] नगर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय के बगल में दुखने देवी , पति लालू मांझी को दिन रविवार की रात्रि 10:00 बजे दद्दू मांझी , पिता झालो माझी, मुन्ना मांझी, पिता नंदू मांजी , चंपा कुमारी सहित कई लोग एकमत होकर गाली गलौज कर दुखनी देवी के घर पर हमला कर दिया . वहीं दुखनी देवी ने बताया कि मेरे भसुर और गोतनी सहित सभी परिवार ने हमारे साथ मारपीट किया और कहा कि घर घर में नहीं रहने देंगे यहां से भागो और हमारे घर में ताला लगा दिया और हमें घर से बाहर निकाल दिया . जिसकी शिकायत हमारे द्वारा लिखित आवेदन थाने को दिया गया है और अब हम थाने से इंसाफ चाहते हैं!