बीड़ी अस्पताल झाझा में लगा स्वास्थ्य शिविर !

जमुई  [ झाझा ]     प्रखंड स्थित हेलाजोत में बीड़ी श्रमिक अस्पताल में दिन सोमवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन . जिसमें 80 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें सभी की नेत्र जांच कर चिकित्सक के द्वारा दवा भी दिया गया . मौके पर डॉ धनेश कुमार जो कि सदर अस्पताल जमुई में कार्यरत है उन्होंने बताया कि बीड़ी श्रमिक अस्पताल झाझा में नेत्र शिविर लगाया गया है . बीड़ी मजदूर जितने हैं उनका जांच करने हम लोग यहां आए हैं और जांच कर दवा दिया गया है . खबर लिखे जाने तक 30 मरीजों की जांच हो चुकी थी . वही डॉक्टर ने बताया कि जांच कर दवाएं दिया जा रहा है और चश्मा बीड़ी श्रमिक कार्यालय के द्वारा दिया जाएगा. मौके पर डॉक्टर ने बताया कि जिन मरीजों को चश्मा की जरूरत है वह मरीज चश्मा खरीद कर बिल कार्यालय में जमा करेंगे उन मरीजों को विभाग के द्वारा चश्मा का पैसा दिया जाएगा  !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.