जमुई [ झाझा ] एक घर मे घुसकर कुछ नकाबपोश के द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश मे आया है।जिसको लेकर पीड़ित ने थाना मे आवेदन भी दिया।थानाक्षेत्र अंतगर्त महापुर पंचायत के गढ़ी गांव की रहने वाली कुसुमा देवी ने बताया कि बीते 10 अप्रैल की देर रात्रि को हमलोग अपने घर पर सोये थे कि तभी लगभग 12 बजे कुछ लोगो के द्वारा दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दिया वही जब दरवाजा खोला तो कुछ लोग हथियार दिखाते हुये घर मे घुस गया और कहा कि जेवर एवं नगदी जल्दी दे दे वरना घर के सदस्यो को जान मार देगे।वही उनलोगो ने मेरे पति संजय यादव का हाथ बांध दिया और करीबन 5 लाख रू0 जो जमीन बेचने की राशि रखा था और 20 भर का चांदी का जेवर भी घर से निकाल लिया।पीड़िता ने बताया कि लगभग आधा दर्जन की संख्या मे लोग थे। वही हल्ला करने की कोशिश की तो उनलोगो ने 13 वर्षीय बच्ची को बंधक बनाते हुये अपने साथ गाड़ी मे बिठाकर ले गया। वही वे लोग जाते जाते धमकी दिया कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसकी बच्ची को जान मार देगे।