शहर मे जगह जगह डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,11500 रू0 की हुई वसूली।

जमुई [ झाझा ]   जमुई डीटीओ अगुवाई मे झाझा मे जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया गया। इस दौरान शहर मे जिन वाहन चालक के द्वारा नियम का उल्लघंन करते देखा गया वैसे वाहन चालको के वाहन को जब्त कर उनके उपर सख्ती से कारवाई करते हुये जुर्माना लगाया गया। डीटीओ ने बताया कि जमुई मे हमलोग पदस्थापित होने के 

कारण झाझा हमलोगो से अछूता रह जाता है।एक दो बार झाझा पहुॅचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था लेकिन उसका असर बहुत बचा हुआ है। ऐसे मे यहां के लोग यातायात नियमो का उल्लघंन कर रहे है। उन्होने बताया कि जिला परिवहन विभाग का फाईन पुलिस के फाईन से अधिक होता है। इसलिये आने वाले समय जिला परिवहन विभाग खुद इस क्षेत्र मे वाहन चेकिंग अभियान चलायेगा। वही सोमवार को 11500 रू0 का जुर्माना अवैध वाहन चालको से वसूला गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.