औरंगाबाद जिला के मदनपुर सीएससी में सोमवार को भाजपा वार मंडल अध्यक्ष सह निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से जिला परिषद उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ टीका उत्सव पर करोना टीका का पहला डोज लिया और बताया कि सभी को करोना का टीका निर्भीक हो कर लेना चाहिए ! कोविड-19 के हालात और टीकाकरण अभियान की
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'टीका उत्सव' की बात कही थी. उन्होंने अपील की थी कि उन सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर ध्यान केंद्रित करें जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है. ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है. क्या हम ‘टीका उत्सव’ का आयोजन कर सकते हैं और ‘टीका उत्सव’ का माहौल बना सकते हैं.’