जमुई [ झाझा ] झाझा - गिद्वौर एनएच 333 स्थित दादपुर के पास रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर मिक्सर मशीन के अचानक पलट जाने से बुजुर्ग की मौत मशीन के नीचे दब जाने के कारण मौके स्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला चिरिया गोला पकरिया दर्जी टोला निवासी 65 वर्षीय शाहबजान मियां उर्फ मस्तान जी के रूप मे हुई।जो केशोपुर मे ही मकान बनाकर रह रहा था। बताया जाता कि मृतक झाड़फूंक किया करता था। वही रविवार को लगगभग 5 बजे किसी अपने बेटे के बने नये मकान स्थित चाय दुकान से चाय पीकर अपने पुराने मकान जा रहा था। तभी विपरित दिशा से आ रही एक मिक्सर मशीन अनियंत्रित हो गया और बुजुर्ग के उपर जा गिरा जिससे बुजुर्ग मिक्सर मशीन के नीचे दबकर
अपना दम तोड़ दिया।इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने हो हल्ला किया और तुरंत इस बात की जानकारी झाझा थाना को दिया। जिसके बाद एसएचओ श्रीकांत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचा और जेसीबी के माध्यम से मिक्सर मशीन को उठाने की कोशिश की गयी लेकिन जेसीबी के द्वारा मिक्सर मशीन उठाने मे असफल रही। काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने शव को किसी तरह से बाहर निकाला। वही परिजनो एवं ग्रामीणो ने मुआवजा देने की मांग करने लगे। काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया और आगे की कारवाई मे जुट गयी है।वही मिक्सर मशीन के चालक मौके स्थल से फरार हो गया था।