बिहार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया
*************************
लगभग चार वर्ष पुरानी कर्ज की रकम वापस करने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में और पैसा नहीं देने के नियत से लगातार कई चेक बाउंस होने से परेशान प्रदेश सचिव ( युवा प्रकोष्ठ ) बिहार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण
संगठन के *चन्दन कुमार सिंह ने रालोसपा नेता बृजेश कुमार पर 10,00000=00 ( दस लाख ) रुपये गबन करने और स्वयं चन्दन कुमार सिंह द्वारा दिए रुपया वापस मांगने पर मार पिट की धमकी* के संदर्भ में पश्चिम चम्पारण, *बेतिया मूफसिल थाना में प्राथमिकी संख्या-254/21 08 अप्रैल 2021 दर्ज़ कर इंसाफ और रकम दिलाने हेतु* गुहार लगाया गया है।
इस बाबत सम्बंधित घटना और प्राथमिकी के संदर्भ में कहना है कि लगभग चार साल पहले ठिकेदारी को पूर्ण रूप से संचालन करने और तकनीकी समाधान को दुरुस्त करने के लिए *आर. एल. इंटरनेशनल ग्रुप के निदेशक ( DIRECTOR OF R. L. INTERNATIONAL GROUP ) सह् रालोसपा के नेता बृजेश कुमार के द्वारा चन्दन कुमार सिंह से बतौर क़र्ज़ 10,00000=00 ( दस लाख )* रुपये लिया गया।
आगे बताते चलें कि चन्दन कुमार सिंह के द्वारा रुपये-पैसों के वापस लौटने सम्बंधित कई बार नोंक-झोंक भी हुई है, इसे देखते हुए विवाद आगे न बढ़े संवैधानिक अधिकार के तहत एवं ऋण वापस लौटने सम्बंधित दोनों पक्षों के परिजनों के साथ बैठक और पंचायत भी हुई, वाबजूद इसके बाद भी अभी तक कर्ज़ की रकम बृजेश कुमार द्वारा वापस नहीं की गई।
आगे बताते चलें कि एक निजी संपादक से वार्ता के दौरान श्री चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि मैं एक भारतीय हुं और एक भारतीय होने के नाते एक भारतीय को मदद करने की भावना से प्रेरित होकर स्वयं के पास पैसा नहीं होने के वावजूद दोस्तों और रिश्तेदारों से व्यवस्था कर और कुछ रुपए बतौर व्याज लेकर दिया और मैंने अपना मानवता का परिचय दिया।
मगर *बृजेश कुमार के द्वारा कर्ज़ के एवज में दिए गए लगातार कई चेक बाउंस होने पर मोबाइल के द्वारा सम्पर्क करने पर आजकल-आजकल किया जाता है। अतः मैं इससे बाध्य हो कर अदालत का दरवाजा खट-खटाया हुं।*