Ncc&hwo मे लोगो की विस्वासनीयता बढ़ी,

 


कल दिनांक 13 अप्रैल 2021 क़ो   राष्ट्रीय भरस्टाचार नियंत्रण एवंग जन कल्याल संगठन झारखण्ड के प्रदेश महासचिव सह मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष मो तजम्मूल हुसैन जॉनी की अध्यक्षता मे एक बैठक सम्पन हुवी, जिसमे, शकील अंसारी, कलु खान, मो मंज़र मो शकील और आज़ाद गद्दी के बिच लम्बे समय से चले आ रहे नाली, गल्ली विदाद का आपसी सहमति से निपटारा हो गया,15 दिनों के अंदर आज़ाद गद्दी अपना खटाल और घर का पनी सेपरेट निकाले गे, और शकील अंसारी भी अपना  नाली और गली की साफ सफाई कराते रहे गे, इसतरह बैठक मे वर्षो पुराना आपसी विवाद का हल कुछ ही मिंटो मे हो गया, बैठक मे, हाजी हकीम, हाजी रमजान अली, महफूज़ूर रहमान, मो मनज़र, आज़ाद गद्दी, शकील अंसारी और मो शकील अंडा उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.