कोरोना काल में नगर पंचायत के उदासीन रवैया को लेकर बिहार खुदरा विक्रेता संघ के द्वारा नगर पंचायत पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन !

 


जमुई  [ झाझा ]     कोरोना काल में नगर पंचायत की ओर से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने को लेकर नगर पंचायत के उदासीन रवैए को लेकर बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा ने झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा . मौके पर बिहार खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष बबलू केसरी ने बताया कि झाझा में करोना का बढ़ता संक्रमण को देखते हुए झाझा नगर पंचायत के उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. किसी तरह का कोई सेनिटाजिंग या मच्छर से बचाव के लिए फोग मशीन हो कुछ भी किसी भी तरह का इस्तेमाल नगर पंचायत के द्वारा नहीं किया गया . आज हमलोगों के द्वारा नगर पंचायत को जगाने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महोदय से मिलने आए की झाझा में सभी वार्ड में सेनिटाजिंग की व्यवस्था किया जाए. और फांग मशीन का इस्तेमाल हर वार्ड में किया जाए . झाझा के कार्यपालक  हमारे पूरे संगठन को अस्वस्थ किया की शनिवार तक हर वार्ड में सेनेटरी करा दिया जाएगा और फॉग मशीन का भी इंतजाम बेहतर तरीके से किया जाएगा . मौके पर कार्यपालक 

पदाधिकारी रामाशीष तिवारी ने बताया कि सैनिटाइजिंग और फांग मशीन के लिए इन लोगों के द्वारा मांग पत्र हमें सौंपा गया है . इस सप्ताह तक सैनिटाइजिंग और फोग मशीन का काम हर वार्ड में करा दिया जाएगा . वहीं उन्होंने बताया कि मास्क और अतिक्रमण अभियान की चेकिंग अभियान शहर में लगातार चलाया जाएगा . मौके पर बिहार खुदरा विक्रेता संघ के बबलू केसरी , सोनू वर्णवाल , राजेश कुमार, दया शंकर प्रसाद , अनूप केसरी, सुभाष कुमार , पवन कुमार वर्णवाल, प्रभात कुमार सूर्य, रणधीर माथुरी, ललन केसरी सहित कई लोग मौजूद थे!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.