जमुई [ झाझा ] प्रखंड के बाराजोर गाँव में 24 घंटे के लिए अखंड हरिकीर्तन (यज्ञ) की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. मुख्य यज्ञ कर्ता श्याम यादव की अगुवाई और रामविलास पासवान के देखरेख में यज्ञ स्थल से कलश लेकर सैकड़ों महिलाओं ने नागी डैम से जल भरा. कलश यात्रा में शामिल सभी महिला पुरुष को लहरनियांटांड़, ककनियातरी, प्रकाश नगर, कावर, धोबियाकुरा में शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. कलश यात्रा में पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर मंडल, राजीव कुमार, सनी पासवान, अरुण कुमार यादव आदि दर्जनों लोग शामिल हुए. कलशयात्रा में शामिल पूर्व जिला पार्षद श्री यादव ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में सभी तरह के बंधन ढीले पड़ जाते हैं और सामाजिक सद्भाव मजबूत होता है. यज्ञ के मुख्य पुजारी सच्चिदानंद पांडे और दिलीप पांडे ने कहा कि अखंड हरिनाम जाप से लोगों के मन से सभी तरह के मनोविकार दूर होता है और यज्ञ की परिधि में रह रहे नर नारी के चित्त में शांति और उत्साह का संचार होता है. सभी तरह के क्लेश, वैर भाव दूर होता है और मानवता के प्रति सद्भावना बढ़ती है. कलश यात्रा के समापन के साथ ही 24 घंटे के लिए अखंड हरिनाम जाप शुरू हो गया है !