नववर्ष पर हिंदी सत्य सनातन आर्य समाज की ओर से हुआ वैदिक पूजा पाठ !

जमुई  [ झाझा ]    आजादी से पूर्व झाझा मे स्थापित ऐतिहासिक आर्य  समाज झाझा की ओर से मंगलवार कोे हिंदी सत्य सनातन नववर्ष कार्यक्रम जोरदार ढंग से चरघरा मे मनाया गया।इस दौरान प्रभु राम के नाम का लिखा हुआ ध्वज भी लहराया गया।इस दौरान आर्य समाज के मंत्री रामकुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष सुनील आर्य, विकास आर्य, जयप्रकाश आर्य,नीरज आर्य, जितेंद्र आर्य, योग शिक्षक सागर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।मौके पर आर्य समाज के लोगो ने बताया कि हिंदी नववर्ष चैत शुक्ल प्रतिपदा जिसे आज विक्रम संवत नववर्ष के रूप मे मनाये जाते है। आज के ही दिन महाभारत काल से चले आ रहे कुरीति अंधविश्वास पाखंड भ्रांति था उस सारी कुरीतियो को समाप्त करने के लिये सत्यार्थ प्रकाश नाम ग्रंथ लिखकर आज ही के दिन आर्य समाज का स्थापना किया गया और आओ लौट चले वेदो की ओर का संदेश भी फैलाया।आगे आर्य समाज के लोगो ने बताया कि आज  ही के दिन श्रृष्टि संवत प्रारंभ, प्रभु रामचंद्र जी का राज्यभिषेक, आर्य समाज का स्थापना, महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संम्वत प्रारंभ, संत झूलेलाल जी का जन्म, आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार जी का जन्मदिन हुआ। वही लोगो ने इस दौरान पूजा पाठ करने के बाद भव्य हवन कार्यक्रम  भी आयोजित की जिसमे बड़ी संख्या मे आर्य समाज के लोग शामिल हुये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.