राष्ट्रीय भ्रस्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन राजस्थान :- आज प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष मनीष खिची द्वारा कोटा ज़िले में हर कॉलोनी में घर -घर में सैनिटायज़ किया । इस महामारी को ध्यान में रखते हुए हर घर में
सैनिटायज़ करने हेतु कोटा नगर निगम से बात करके सैनिटायज़ मशीन की व्यवस्था की ओर आज विज्ञान नगर वार्ड-56 से शुरुआत की एवं हर घर को अच्छे से सैनिटायज़ किया ओर आगे भी सभी कॉलोनी में सैनिटायज़ किया जाएगा |
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन दीपक शर्मा, अध्यक्षा रेखा भूषण, ब्रिगेडियर साहब राष्ट्रीय सलाहकार सैक्रेटरी नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ और पुरी राष्ट्रीय टीम ने राजस्थान के यूथ टीम की इस कार्य के लिये सराहना की