अमेठी-गौरीगंज/अमेठी जनपद के जगदीशपुर जायस रोड पर आनन्द नगर चौराहे पर कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं।ज्यादातर दुकानें समयानुसार 11बजे तक बंद हो जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, दिनभर दुकान खोलकर बैठे रहते हैं,जिससे भीड इकट्ठा होती रहती है,जो
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं,बहुत से लोग मास्क भी नही लगाते हैं।जगदीशपुर पुलिस व पीआरवी 112की टीम द्वारा कई बार इन दुकानदारों को बताया गया है कि समयानुसार आप लोग दुकान बंद करें और भीड बिल्कुल इकट्ठा न करें, फिर भी कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो अपनी मनमानी करते हैं,और दुकान खोलकर बैठे रहते हैं।
नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन,
{NCCHWO }