शिष्या और गुरु के रिश्ते को किया कलंकित

नरकटियागंज शहर के एक कोचिंग संचालक बरजेंद्र तिवारी द्वारा अपनी ही शिष्या को लेकर फरार होने का प्रकरण ने गुरु शिष्या के रिश्ते को तार - तार तो कर दिया है।

 मामले में हरदिया चौक के एक अभिभावक ने अपनी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर विधा कोचिंग सेंटर के संचालन बरजेंद्र तिवारी द्वारा भगा ले जाने को लेकर शिकारपुर पुलिस को आवेदन दिया है। जिसके आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ आरोपी को पकड़ने और नाबालिक लडकी को बरामत करने के लिए छापेमारी कर रह रही है। इस प्रकरण पर एक शिक्षक द्वारा एसी घिनौनी हरकत करने को लेकर शहरवासियों में आक्रोश भी है।

वही जानकारों की माने तो विद्या कोचिंग के संचालक बरजेंद्र ति


वारी जमीन से जुड़े कारोबार तथा बाजार मे सूद पर काफी बड़े रकम की कमिटी का भी संचालन करना है जिससे शहर के दर्जनों व्यापारियों का 5 से 7 करोड़ रुपया की मोटी रकम भी बरजेंद्र के पास है ।

उसके द्वारा अपने ही शिष्या के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने बाद सबसे ज्यादा चिंता कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए अपनी लड़कियों को भेजने वाले अभिभावकों तथा बरजेंद्र पराक्रण में शहर व्यापारियों की चिंता भी बढ़ गई है हालांकि गुरु और शिष्या के रिश्ते को तार - तार करने वाला यह प्रकरण शहर के लिए कोई नया नही है इससे पूर्व भी  कई कोचिंग संचालक येसे हरकत को अंजाम देकर शिष्या के साथ ही प्रेम विवाह कर बैठे है।।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.