सम्भल-: आॅल इंडिया सैफी काउंसिल यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फईमुद्दीन सैफी साहब की अध्यक्षता मे दिनांक 31.05.2021 को बर्चूअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त उत्तर प्रदेश में आॅल इंडिया सैफी काउंसिल यूथ विंग के *4* प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
किये जाने पर सहमति हुई। और आॅल इंडिया सैफी काउंसिल यूथ विंग के मेम्बर बनाने पर भी जोर दिया गया साथ ही साथ हर पदाधिकारी से आह्वान किया कि हमे हमारे *सैफी समाज* के साथ -साथ हर गरीब, मजलूम, की मदद को आगे आना है। आॅल इंडिया सैफी काउंसिल का हर पदाधिकारी काउंसिल के बरिष्ठ पदाधिकारीयो के आदेश का पूर्णतया पालन करेगा। और अपने -अपने जिलों मे समाज के लोगों को जोडने का काम किया जाये। जिससे हमारे संगठन को मजबूती मिले और हमारा संगठन देश-दुनिया मे एक मिशाल कायम करे।
बैठक में उपस्थित रहे बडे भाई फईमुद्दीन सैफी राष्ट्रीय अध्यक्ष आॅल इंडिया सैफी काउंसिल यूथ विंग, प्रदेश महासचिव सादिक अजीज सैफी, राष्ट्रीय महासचिव, शकील सैफी,जिला अध्यक्ष अमरोहा दानिश सैफी, फजलू सैफी, अजहर सैफी, मौहम्मद बारिश सैफी ,अरसद सैफी, मौहम्मद हाशिम सैफी सम्भल, कमल हसन सैफी सम्भल,
*सगीर अहमद सैफी*
*जिला अध्यक्ष संभल*
*आॅल इंडिया सैफी काउंसिल यूथ विंग*
आदि उपस्थित रहे।