पुरे दुनिया में विकराल रूप ले रहा कोरोना ने छीन लिया अजीत की सांस!!
आज पूरा देश कोरोना वायरस की मार से गुजर रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले में भी संक्रमण तेजी से जारी है वहीं मंगलवार की दोपहर मदरलालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन के सदस्य सह योगापट्टी प्रखण्ड के दिव्यांग संघ के सचिव 26 वर्षीय अजित कुमार की कोरोना से मौत हो गई। बताते चलें कि अजित दोनों पैर से 80 प्रतिशत दिव्यांग थे।
हाल ही में राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉक्टर शिवाजी कुमार पटना के द्वारा योगापट्टी प्रखंड सचिव पद पर मनोनीत किया गया था। अजित शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।, बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर स्तरीय परीक्षा भी उतीर्ण कर लिए थे। मदरलालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन के संस्थापक सह जिला अध्यक्ष (पी०डब्ल्यू०डी) आदित्य कुमार गुप्ता ने बताया कि उचित ईलाज नहीं होने के वजह से अजीत की सांस थम गई, आदित्य कुमार गुप्ता के द्वारा अजीत कुमार के मृत्यु से पहले ही दिव्यांगजनों के नोडल पदाधिकारी सह् सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सुभाषनी प्रसाद को उक्त आशय की जानकारी दी। उनके द्वारा जीएमसीएच बेतिया के कंट्रोल रूम को फोन किया गया। लेकिन ना ही उचित इलाज
मिल पाया और ना ही व्हलीचेयर कि व्यवस्था की गई। इस बाबत उनके परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे अजित को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें जीएमसीएच बेतिया ले गये। लेकिन उचित इलाज न होने के कारण मंगलवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। शोक व्यक्त करने वालों में राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉक्टर शिवाजी कुमार,विनेश कुमार, जिला अध्यक्ष (पी०डब्ल्यू०डी) आदित्य कुमार गुप्ता, मुमताज़ अहमद (पी०डब्ल्यू०डी) डी. पी. ओ, दिव्यांग मानवाधिकार संगठन के सदस्य कामेश्वर पटेल, मो०साहेब, बिनय चौबे,विकास मौर्य, मुन्तजिर हुसैन, सुधीर कुमार , गफ्फार अली,मिठू प्रसाद, विवेक कुमार, राजेश शर्मा, विजय कुमार आदि शामिल थे।।