पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के दोमाठ पंचायत के डुमरिया से सोफा मंदिर एवं गौनाहा प्रखंड के मुख्य मार्ग में बना पुलिया यास की वर्षा के पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके कारण गौनाहा, दोमाठ, महायोगिन और ऐतिहासिक सोफा मंदिर जाने का रास्ता पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। विगत गत कई दिनों पहले यह पुल का हिसा हाइवे निर्माण के लिए भारी भरकम, सैकड़ो मिट्टी, पत्थर लोड गाड़ी के कारण क्षतिग्रस्त,
जो यास तूफान की तेज बारिश में यह पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। जिससे डुमरिया व आस पास के गाँव का प्रखंड से संपर्क टूट गया है। जिसके कारण उस क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पर रहा है। उपर्युक्त पुलिया की परेशानी से जूझ रहे लोगो ने विधायक एवं सांसद से यही अपील किया है कि इस महामारी में प्रखण्ड से जोड़ने वाले टूटे पुल का निर्माण शीघ्रता शीघ्र करें। जिससे वैश्विक महामारी में प्रखंड व हॉस्पिटल तक जाने का रास्ता सुगम हो सके।