मध्य प्रदेश जिला सागर (खुरई )सिविल हॉस्पिटल में मध्य प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट द्वारा एडमिशन कराए
पेशेंट कोरोनावायरस से मुक्त होकर अपने घर सुरक्षित पहुंचे वहीं डॉक्टरों एवं डॉक्टर स्टाफ एवं सभी लोगों को धन्यवाद एवं हर फूल से स्वागत किया गया एवं ऐसा संदेश दिया कोरोना महामारी से डरना नहीं है उससे लड़ना है और सावधानी बनाए रखना है इस महामारी के दौर में मध्य प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट गगन ताम्रकार इंदौर शहर निवास से निकले और उनकी टीम जिले सागर मैं लोगों को पूरी मदद निशुल्क इलाज एवं दवाइयां की सुविधा कराई।। राष्ट्रीय मुख्य सचिव, राष्ट्रीय अध्यक्षा, राष्ट्रीय चेयरमैन, बिर्गेडियर सिंह साहब- राष्ट्रीय सलाहकार नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं पुरी कमेटी से इस यूथ टीम की सराहना की और ऐसे ही आगे भी काम करने के लिये प्रेरित किया।