बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमण्डल में बुधवार को गंडक नदी में नाव पलटने से उसपर सवार 9 लोग व्यक्ति डूब गए। उनमे 7 व्यक्ति को तैराकों ने बाहर निकाल लिया। बगहा कैलाश नगर घाट से दियारा जाने के दौरान नाव के पोल से टकराकर पलटने से उपर्युक्त हादसा सामने आई। गई। नाव दुर्घटना में डूबे दो व्यक्ति को गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है। एसडीआरएफ(राज्य आपदा राहत बल) की टीम को बुलाई गई है। सभी लोग खेती -बारी के लिए नाव से दियारा को प्रस्थान किए, इस दौरान दुर्घटना हुई। दुर्घटना में सुरक्षित बचाई गई गुलाबी देवी ने बताया कि वे लोग दियारा जा रहे, कि नाव अचानक ही पोल से टकरा गई, जिसमें हम सब नाव के साथ पलट गए। हमें लोगों को सुरक्षित बचाया है। दूसरे व्यक्ति संतोष सहनी ने बताया
कि 'बुधवार की सुबह नाव पर सवार खेती देखने निकले, गंडक में उफान के बीच अचानक नदी में लगे पोल से टकरा गई, जिससे यात्रीयुक्त नाव तत्काल पलट गई। वहाँ मौजूद लोगों ने देखा तो घटनास्थल की तरफ दौड़े और तैराकों की सहायता से डूब रहे 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया। 2 सवार लापता हैं, जिन्हें ढूंढने की कवायद जारी है, संभवतः तेज़ प्रवाह में बह गए हैं। गौरतलब है कि प्रतिदिन सैकड़ों किसान व मजदूर बगहा से खेती करने के लिए गंडक पार दियारा क्षेत्र जाते हैं। बगहा के लिए यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। अहमतरीन बात यह है कि गंडक नदी में छोटे नाव परिचालन पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। प्रशासन भी लापरवाह है और लोग बेफ़िक्र, जिसके कारण नाव का परिचालन व दुर्गघटना होती है।